8 मार्च 2020

अपना कौन है

Shubham Tripathi


अपना कौन है इस जमाने मे ,
हर एक बुरा है किसी फ़साने मे ,

यू तो लोग है बहुत इस जहान मे पर...
सब लगे है जलते दीपक को बुझाने मे,

खुशी की कामना भी बेकार है,
सब तो लगे है दिल दुखाने मे ,

जब किसी के सुर ही खराब है 
तो क्या फायदा उसे गवाने मे ,

जो समझना ही नही चाह्ता ,
क्या फायदा उसे प्यार जताने मे ,

मोल इन्सान का नही पैसे का है ,
सभी लगे है गुलाबी नोट कमाने मे ,

शरीर अंदर से गन्दा है 
तो क्या फायदा नहाने मे ,

मोहित हो जाते है लोग झूठी शान देखकर ,
पर उम्र बीत जाती है इज्जत कमाने मे,

2 टिप्‍पणियां:

  1. Stussy’s collaborations with brands like Nike and Supreme make it a leader in streetwear. Their limited drops sell out fast, proving their lasting influence. Anyone looking for high-quality and trendy fashion should check out Stussy!

    जवाब देंहटाएं