7 मार्च 2020

पापा

Poem On Papa
I Love You Papa


आज कुछ पंक्तियाँ अपने पापा के लिये है कहना
करते है पयार हमसे इतना
जो न करे अपने आप से जितना

एक चिज़ माँगने पर दस चीज़े ला देना
हर हफते चॉकलेट्स लाकर चारों में बराबर प्यार बाटना

वो हम चारों को दो पाहियॉँ में गुमाना
और हर इक पल को यादो में संजोना

त्योहारो को अपने लिये सूना रख हमारे लिये खुशियों से भरना
दिवाली मे पटाखो   की फुलझड़ी और होली मे रंगो की बहार लाना

अपने बच्चों की उपलब्धियों पर
आपका सीना गर्व से फुल जान

कभी ना जिम्मेदारियों का बोज मुझ पर डालना
अपने सपनो को जिने की आजादी मुझे देना

गलति से भी कभी दिल दुखाया हो तो माफ़ करना

अंतिम में मुझे बस यही है कहना
हर सुख दुःख मैं सदा मेरे साथ रहना

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें