तुम साथ बनो मैं शाम बनता हूँ
तुम प्यास बनो मैं ज़ाम बनता हूँ
तुम शब्द बनो मैं गीत बनता हूँ
तुम प्रीत बनो मैं मीत बनता हूँ
तुम पुष्प बनो मैं माली बनता हूँ
तुम शर्म बनो मैं लाली बनता हूँ
तुम खनक बनो मैं पायल बनता हूँ
तुम तीर बनो मैं घायल बनता हूँ
तुम घटा बनो मैं सावन बनता हूँ
तुम रूप बनो मैं दर्पण बनता हूँ
तुम सुकून बनो मैं आँचल बनता हूँ
तुम बूंद बनो मैं बादल बनता हूँ।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें