मैं बहुत जल्दी बड़ा हुआ
अपने पाँव पे खड़ा हुआ
क़दम उठा के चलने लगा
अपना काम खुद करने लगा
ग़रीबी में परवरिश हुई
सो पढ़ाई भी मिस हुई
मैं बहुत जल्दी बड़ा हुआ
भाई की उम्र में भैया हुआ
दूध के दांत टूटे शहरों में
खूब छाले पड़े पैरों में
तिफ़्ली में दर्द की आमेज़िश हुई
और जिम्मेदारी की बंदिश हुई
मैं बहुत जल्दी बड़ा हुआ
अपने पाँव पे खड़ा हुआ
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें