जाते हो जाओ
जाना है जाओ
अच्छा सुनो
जरा सुनो तो
अरे सुनो
सुनो ना
जरा देर
सुन तो लो
नज़दीक आओ
थोड़ा और पास
आओ तो
आ भी जाओ
कहा जाते हो
जाओगे कहा
बिन मेरे कैसे
रहोगे वहा
मै जियुन्गा कैसे
तुम्हारे बिना यहा
बोलो जवाब दो
आवाज़ दो
सच कहूं
सहा नही जाता
अच्छा नही लगता
तुम्हारा रूठ जाना
बे-वजह मुह बनाना
सब से अँखियाँ मिलाना
मेरा दिल जलाना
सुनो अच्छा नही लगता
चलो छोड़ो
बे-सबब जाना
मत ढूंढो कोई
नया बहाना
चलो मान लेते है
नाराज हो तुम
खफा हो मुझ से
शिकायत है तुम्हे
चलो
माफ कर दो
दर गुज़र दर दो
कर दो ना इनायत
अपने जान पे शफकत
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें