7 मार्च 2020

कविता

सिर्फ कुंठाओ की अभिव्यक्ति नही है कविता
काम क्रीड़ाओं की आसक्ति नही है कविता

यह तो नक्काशी है असंतुलित हृदय की
पर भी सुगम सरस संतुलित है कविता

अक्षरशः जहां सरस्वती का वास हो
जिसमे कवि की हर एक श्वास हो

जो नग्न यथार्थ का दर्पण हो
जिसमे सत्य का दर्शन हो

जो श्रोता को मंत्रमुग्ध कर  दे
जो वक्ता का हृदय वर दे

जो तपोवन की उवर्शी हो
जो शकुंतला समदर्शी हो

जिसका हर शब्द कहे आओ
अमृत जलपान कराता हूँ

तुम्हारे अंतर्मन की उपज का
जन गण में ज्ञान कराता हूँ!

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें