कितना कुछ है कहना तुमसे
आंखें नम हे मेरी
दिल में दर्द है मेरे
हां यार बहुत कुछ कहना है तुमसे
सांसे थम सी गई है
लहू रुख से गई है
हां यार बहुत कुछ कहना है तुमसे
कभी time हमें ना था
कभी time तुम्हें ना था
हम तो किताबों में खोए होते थे
लेकिन तुम कहां हां
यार कितना कुछ है कहना है तुमसे
इतना प्यार करता हूं तुम्हारे बिना जी नहीं सकता
तुम्हारे बिना एक-एक पल मानो घंटों से लगते हैं
तुम्हारे बिना 1 दिन भी नहीं सकता है
हां यार कितना कुछ है कहना तुमसे
जीवन का एक ही सपना
जीना है तुम्हारे साथ
लड़ना पड़े तो लड़ लेंगे दुनिया से
बस तुम्हारा साथ चाहिए
मानो या ना मानो घरवाली तो मेरे ही बनोगी
हां यार कितना कुछ है कहना तुमसे
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें