1 सित॰ 2021

कृष्ण परिचय

वो गोकुल का ग्वाला

वो माखनचोर निराला
दुनिया के पग पग पर
अपनी माया रचने वाला

वो वृंदावन का वासी
वो मथुरा का लाडला
अपनी बंसी की धुन में
गोपियों को नचाने वाला

वो कारागार में उत्पन्न
वो देवकी, वासुदेवलाला
जिसको जन्म से ही
माता यशोदा ने पाला

गोपियों से प्रेम करके
वियोग में तड़पाने वाला
राधा को छोड़कर
वो कभी ना आने वाला

सुदामा सखा वो काला
वो बाबा नंद का लाला
बंसी की मीठी धुन पर
नचाने वाला बाँसुरीवाला

वो रणछोर वो कपटी
धर्म जिताने छल करने वाला
जीवन जीने के लिए
गीता उपदेश देने वाला

वो अर्जुन का सारथी
वो सुदर्शन चक्र वाला
बिना हथियार उठाये
युद्ध को जिताने वाला

आठवाँ अवतार विष्णु का
धर्मरक्षक मोहन प्यारा
वो श्री कृष्ण वासुदेव
है जगत का पालनहारा....

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें